संक्षेप में – जिलाधिकारी ने एयर पोर्ट निर्माण प्रगति की दी जानकारी । लाइसेंसिंग की प्रक्रिया प्रगति पर है जिसके पूर्ण होते ही इसी कैलेंडर ईयर में एयरपोर्ट का संचालन इसी वर्ष प्रारम्भ हो जाएगा। 2200 मीटर का रनवे तैयार है। टर्मिनल बिल्डिंग का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। दो शिफ्टों में हो रहा कार्य। चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुबिधा का कार्य पूर्ण।
अयोध्या। अयोध्या के अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन इस वर्ष प्रारम्भ कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के विभिन्न कार्यों के प्रगति की जानकारी दी। निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तीव्र गति से कार्य प्रगति पर है। फेज वन के समस्त कार्यों को माह दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर इसी कैलेंडर ईयर में एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
