Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस...

पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ayodhya Samachar


लखीमपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं दोनों बदमाश


आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया जबकि दो भागने में सफल रहे। सर्किल क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।
बता दें कि गत दिनों ख्वाजेबड़ापुर में इंस्पेक्टर जयराम यादव के घर तथा बटेलीपुर में ब्रम्हदत्त भारती के घर में हुई चोरी सरावां में महिला को मारपीट कर बंधक बना कर लूटपाट करने सहित दुमदुमा में चीनी मिल कर्मी विजय बहादुर यादव के घर लूटपाट सहित धनुकारा व अन्य गांवों में बदमाशों द्वारा बीते आठ दिनों के अंदर ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दिया गया था।जिसके चलते पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े होने लगे थे।इधर मामले में संलिप्त बदमाशों का सुराग नहीं लग पा रहा था उन्हें पकड़ने व घटनाओं के अनावरण के लिए पुलिस के साथ ही स्वाट व सर्विलांस सेल को भी लगा दिया गया था।इसी बीच बीते रविवार की रात में बदमाशों के गैंग ने बटेलीपुर गांव में धावा बोला लेकिन पहले से सतर्क चल रहे ग्रामीणों ने इनकी आहट पाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचित किया इसके बाद स्वाट टीम ने पुलिस के साथ बदमाशों का पीछा किया और पिपरा से मकरही जाने वाले नाले के रास्ते से भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में सफल रहे । उक्त बदमाशों के सहयोग में पहुंचे एक आटो को कब्जे में लेते हुए चालक को टीम ने हिरासत में ले लिया।छानबीन में यह बात सामने आई की आरोपी लखीमपुर-खीरी जिले के हैं, बीते 10 दिन से वह हिसामुद्दीनपुर पिपरा में स्थित एट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए आए थे और वहीं से रात में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।इस दौरान परिवार के लोगों के विरोध से निपटने के लिए साथ में बेहोश करने वाला स्प्रे तथा चाकू व राड भी साथ में रखते थे। गांव रास्तों की पूरी जानकारी नहीं होने से यह सभी नाले के रास्ते का ही सहारा लेते थे और अधिकतर नाले के इर्द-गिर्द के ही गांवों में लूटपाट करते थे और फिर उसी रास्ते से लौट आते थे ।
इस विषय में आलापुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments