जलालपुर अम्बेडकर नगर। दिपावली के मौके पर बिकने वाले पटाखे को लेकर पटाखा व्यवसायी लाइसेंस बनवाने मे जुट गये है। नगर मे पटाखा बिक्री के लिए रामलीला मैदान को चयनित किया गया है। यहाँ पटाखा की बिक्री के लिए 40 दुकाने लगायी जायेंगी। जिसके लिए समस्त पटाखा विक्रेताओं को बिक्री लाइसेंस लेना आवश्यक है। इसके साथ ही नियमो का विक्रेताओं को पालन करना होगा। चर्चा है कि पटाखा बिक्री के लिए भाजपा के नेता गण स्वयं व अपने खास को दुकान लगवाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है। जिससे अन्य पटाखा व्यवसायी निराश है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिना लाइसेंस के जो भी पटाखा बिक्री करता हुआ पाया जायेगा उसे विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी सभी बिक्रेता अपने पास लाइसेंस मौजूद रखेंगे।