Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासमीक्षा बैठक में कई विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाही

समीक्षा बैठक में कई विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाही


◆ आरईएस के अधिशाषी अभियंता, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता के वेतन रोकने के निर्देश


◆ डीआईओएस को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस


अयोध्या। सीएम डैश बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में खराब प्रगति के चलते व जिले में रैंकिंग अत्यंत खराब होने पर ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के दोनों मिशन प्रबंधक, नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ताओं का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक को बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में कई कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण न करने तथा पोर्टल पर समय से डाटा फीड न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायती राज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण एक सप्ताह में पूर्ण कराने तथा आपरेशन कायाकल्प के तहत टाइल्स का कार्य समय पर पूर्ण न होने पर कार्य को 5 दिन के अन्दर पूर्ण करने की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण नही हुये तो इनका वेतन रोकते हुये एडवर्स एंट्री जारी की जायेगी।

 जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित व्यक्तियों, दिव्यांगजनों एवं पात्र व्यक्तियों को सर्वे कराकर आवास आवंटन का कार्य कराया जाय। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में नमामि गंगे एवं पेयजल योजना के तहत नवनिर्मित पानी की टंकियों को ग्राम पंचायतों को जिला पंचायती राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर के पश्चात हैंडओवर करने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यो के सत्यापन के लिए कमेटी गठित करते हुये भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश तथा विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये पाया कि जनपद के 96 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के लिए धनराशि हस्तान्तरित होने के पश्चात भी अब तक केवल 8 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन ही हो पाये है जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के एमडी को पत्र लिखकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने वसूली को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के लिए कहा और आय, जाति आदि प्रमाण पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान उपस्थिति अधिकारियों निर्देश दिये कि फील्ड में जाकर अद्यतन स्थिति का निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में नगर आयुक्त सहित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments