जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर के एक गांव में घर मे घुसकर किशोरी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए युवक की रस्सी में बांध कर पिटायी कर दी गयी। जब कि आरोपी युवक ने बताया कि आरोप लगाने वाले उस की होने वाली पत्नी का फोटो व वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल कर रहे थे जिस के बारे में वह पूछने गया था और उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगा कर उस की पिटायी कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधक मुक्त करा कर कोतवाली लायी जहां उस के विरुद्ध पाक्सो समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।जब कि आरोपी युवक की भी तहरीर पर पुलिस ने एक के विरुद्ध आई टी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाली के एक गांव निवासी चाचा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि मंगलवार को विकास पुत्र अच्छे लाल निवासी रेवईं रामपुर उस के घर में आया और उस की नाबालिग भतीजी के साथ अश्लील हरकत करने लगा विरोध करने पर वह उस का गला दबाने लगा। परिजनों ने युवक को दबोच लिया और रस्सी से बांध कर उस की पिटाई कर दी, और डायल 112 पर फोन कर पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध पाक्सो ऐक्ट व छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर आरोपी युवक विकास ने सोसल मीडिया पर अपनी होने वाली पत्नी का फोटो व वीडियो पुलिस को दिखाते हुए कहा कि आरोप लगाने वालों ने उस की होने वाली पत्नी का फोटो वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल किया था जिसे लेकर वह पूछताछ करने गया था और उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगा कर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने अनितेश निवासी अरई के विरुद्ध आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया की दोनों तरफ से तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।