कुमारगंज, अयोध्या। कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में छात्र द्वारा आत्महत्या के प्रकरण में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित शिक्षक को कुलपति ने निलंबित कर दिया है।
घटना के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय के छात्र हंगामा करने लगे और देर रात तक कुलपति के आवास के गेट के पास धरना प्रदर्शन करते हुए छात्र के गाइड डा . विशुद्धानंद पर कार्रवाई की मांग करने पर अड़ गए। छात्रों का आरोप है कि गाइड एवं सहायक प्रोफेसर डा. विशुद्धानंद ने छात्र की मास्टर रिसर्च थिसिस तीन बार रिजेक्ट कर दिया गया था। पेपर वर्क को लेकर छात्र को हैरान और परेशान करते रहते थे। जातीय भावना को लेकर उससे दुर्व्यवहार करते थे।
मामले में मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति ने कार्रवाई करते हुए आरोपित डाक्टर को निलंबित कर दिया है। थाना कुमारगंज की पुलिस आरोपित डा. विशुद्धानंद के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।