मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में बहन के घर होली मिलने जा रहे बाइक सवार युवकों को रास्ते में रोककर उनके साथ छिनैती किए जाने का आरोप लगा है। युवक ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बजाय मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुई है।
बुधवार की शाम लगभग छः बजे इनायत नगर थाना के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी अंतर्गत चिखड़ी गांव निवासी रंजीत अपने चचेरे भाई के साथ होली मिलने अपनी बहन के घर गंगासराय जा रहा था। पीड़ित रंजीत का आरोप है कि अपने चचेरे भाई आशीष के साथ पल्सर बाइक से अपनी बहन के घर गंगा सराय जा रहा था वह बसवार खुर्द व गंगा सराय के बीच स्थित ब्रह्म बाबा देवस्थान के पास पहुंचा ही था तभी विनीत पुत्र श्यामलाल दुबे निवासी बसवार खुर्द सहित सात लोग तीन बाइक पर सवार होकर आए और पीड़ित युवकों को गाली देते हुए कहा की साले पल्सर से चलोगे जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने जमकर मारा-पीटा तथा उक्त लोगों द्वारा पल्सर बाइक की चाबी छीनने का भी प्रयास किया गया चाबी ना मिलने पर उक्त लोगों द्वारा दोनों भाइयों के गले से सोने की चैन छीन ली गई। पीड़ित की हल्ला गुहार पर आसपास के लोग दौड़े तो उक्त लोग बसवार खुर्द की तरफ भाग गए। वही स्थानीय लोगों तथा पीड़ित युवकों की माने तो छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का रिश्तेदार इनायत नगर थाने में पुलिस की गाड़ी चलाते हैं। इसीलिए पुलिस मामले में सुलह समझौता कराने तथा रफा-दफा करने में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना को छीनैती बताई जा रही है जबकि केवल मारपीट हुई है। घायल रंजीत तथा आशीष को उनके उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।