Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यालेखपाल की नापजोख को नहीं मानने का आरोप, शिकायत उपजिलाधिकारी से

लेखपाल की नापजोख को नहीं मानने का आरोप, शिकायत उपजिलाधिकारी से

Ayodhya Samachar

कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के ग्रामसभा बिरौलीझाम के रहने वाले लल्लन तिवारी ने ग्राम सभा तिंदौली के रहने रामप्रसाद पुत्र हंसराज पर राजस्व विभाग की नापजोख न मानने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर लल्लन तिवारी ने उपजिलधिकारी व स्थानीय थाने पर शिकायत की है।
लल्लन तिवारी ने बताया कि ग्राम सभा तिंदौली पूरे बीसा में चकबंदी के दौरान दायर कई वादों का निपटारा गांव में धारा 52 के प्रकाशन के बाद आया था। जिसका अनुपालन रूल 109 के तहत तहसील अभिलेखों में हुआ था लेकिन स्थलीय अनुपालन नहीं हुआ था। स्थलीय अनुपालन कराने के लिए उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया।
शिकायत के बाद उक्त संदर्भ का निस्तारण कराने के लिए हल्का लेखपाल तिंदौली गांव पहुंचे और चकदारों व उनके घर वालो की सहमति से कब्जा प्रवर्तन कराते हुए गाटो की पैमाईस करते हुए निशान लगवाया और चकदारो को मेढ़ बंदी कर अपनी-अपनी भूमि पर काबिज रहने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में शिकायतकर्ता लल्लन तिवारी की माता की गाटा संख्या 1503 में मिले 23 हेक्टेयर अंश को निर्धारित करते हुए निशान लगवा था। नाप के दिन ही दोनो पक्षों की सहमति से लल्लन तिवारी ने अपनी जमीन की चौहदी पर सीमेंटेड खूटा गाड़ दिया गया था। दूसरे दिन 26 जून को जब शिकायतकर्ता अपने खेत के सरहद पर मजदूरों के साथ पहुंचे तब देखा की उत्तरी दिशा में लेखपाल द्वारा लगवाए गए निशान पर गड़े खंभे गायब हैं। लल्लन तिवारी ने बताया कि सह खातेदार राम प्रसाद से पूछने पर उसने खंभा उखाड़ने की बात नहीं कबूली। जब दूसरा खंबा गाड़ने लगा तो रामप्रसाद ने मना किया व मेढ़ बांधने से रोक दिया। घटना की शिकायत लल्लन तिवारी थाना कुमारगंज और उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर से की है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments