अयोध्या। रामपथ पर 2200 दुकानों के स्वामियों को अनुदान उनके खाते में दिया गया है। इसके साथ में पूरे पथ पर करीब 800 के लगभग बैनामें हो चुके है। पूरे पथ पर भवन स्वामी अपने निर्माण को स्वतः तोड़ रहे है। कई जगहों पर डक्ट का निर्माण हो रहा है। जिससे पहले प्रशासन ने भवन स्वामियों से अपने भवन को बनाने के लिए कहा है।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि सहादतगंज से अयोध्या तक रामपथ की जद में आने वाली लगभग 2200 दुकानें थी जिनका अनुदान दुकानदारों के खाते में पहुंच चुका है,इसके साथ साथ लगभग 800 के आसपास बैनामे हो चुके है।उन्होंने कहा कि 1 से 2 मकान विवादित है जिसका जल्दी निस्तारण करवा कर बैनामा कर दिया जाएगा है। भुगतान हो जाने के बाद भूस्वामी और दुकानदार अपने मकान व दुकानों को तोड़ रहे। 20 से 25 मकानों का कार्य अभी बाकी है। जल्द से जल्द उसका भी कार्य पूरा हो जाएगा।कई जगहों पर हमारे द्वारा डक्ट का निर्माण कार्य शुरू हो गया और हमारे द्वारा सभी मकान मालिक, दुकानदारों को बता दिया गया,डक्ट निर्माण से पहले पहले अपने मकानों को बनवा लें क्योंकि डक्ट बनते समय स्लोप देखना होता। अभी 10 जगह डक्ट निर्माण का कार्य चल रहा। जिससे उनके मकान निर्माण में कोई बाधा ना उत्पन्न हो।