◆ इन्फैंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल किछौछा में प्रधानाचार्यो की हुई बैठक
बसखारी अम्बेडकरनगर। आई सी एस ई और आई एस सी बोर्ड के विद्यालयो के प्रिंसिपल की जोनल मीटिंग इन्फैंट इंडिया इन्टरनेशनल स्कूल मे हुई। जोनल मीटिंग मे प्रतापगढ़, जगदीशपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, और अम्बेडकरनगर के स्कूलों के प्रधानाचार्य शामिल रहे। मीटिंग में जिले के प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम को जोनल कन्वीनर के लिए चुना गया। आई एस सी के कन्वीनर अबुल कलाम खान प्रधानाचार्य इन्फैंट इंडिया इन्टरनेशनल स्कूल मीटिंग में नयी शिक्षा नीति तथा 2025 की परीक्षा के नियम में हुई परिवर्तन पर डिस्कशन किया।परीक्षा के दौरान सी सी टी वी कैमरे के उपयोग पर ज्यादा फोकस करने पर जोर दिया गया। सी एस सी के दिशा निर्देश के अनुसार सी सी टी वी कैमरे की रिकाडिंग करने पर चर्चा हुई। मीटिंग में परीक्षा के दौरान परीक्षा कराने के निर्देश के अनुसार इनबीजिलेटर, इंस्पेक्टर डगमैमिनर, और स्पेशल, कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिये गये।परीक्षा के नियम के दौरान आई एस सी के नियुक्त कन्वीनर अब्दुल कलाम खान के अध्यक्षता में प्रधानाचार्य स्ट्रीफन मनोज ने मीटिंग का शुभारंभ किया। सेंटपीटर के प्रधानाचार्य फादर विलसन ने लोगो का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य विल्सन कारलीलो सेंट पीटर स्कूल अकबरपुर, दिलीप कुमार गुप्ता एच सी जे एकेडमी स्कुल अयोध्या, नीतू राय परमा एकेडमिक स्कूल अयोध्या, बीजू श्री वर्गस लिटिल फॉलोवर स्कूल अयोध्या,तस्तीन्दर कौर गुरुचरण गौर एकेडमिक स्कूल सुल्तानपुर, शिवम श्रीवास्तव सेन्णान्स स्कूल सुल्तानपुर, ओमप्रकाश मार्डन पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर,अजयश्रीवास्तव सरोजनी पब्लिक स्कूल प्रतापगण,स्ट्रीफन मनोज क्राइजदा किंग अमेठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे