जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर भटौली गांव में बुधवार देर रात एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक शौच के लिए घर से निकला था और रेल पटरी पार कर रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी पंकज पुत्र फिरतू (35) बुधवार की रात अपने घर पर सो रहा था। रात में अचानक वह शौच के लिए निकला और रेल पटरी पार कर रहा था, इसी दौरान शाहगंज से अकबरपुर की ओर जा रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंकज दो भाइयों में बड़ा था और उसके पीछे दो पुत्र व एक पुत्री हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर फैल गई है।