अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ0 हरिओम पाण्डेय , जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा (साधु वर्मा), जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी सी एन आर एल एम,जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, लाभार्थी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों की प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। इसके उपरांत एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधि को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। चित्र बहाल इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, द्वारा प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों तथा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति तथा जनपद की एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से पांच लाभार्थी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से पांच लाभार्थी, पांच लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी चाबी वितरण, तीन लाभार्थियों को पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र, पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, दो बच्चों का अन्नप्राशन, आयुष विभाग से 30 आयुरक्षा किट, कृषि विभाग से दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु 20 कृषकों को उड़द मिनी किट, युवक मंगल दल प्रोत्साहन हेतु 2 लोगों को स्पोर्ट किट, एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत 200 लाभार्थियों को टूल किट, 25 लाभार्थियों को घरौनी, 367 करोड का ऋण चेक आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं को वितरण, 33 छात्र/ छात्राओं को मोबाइल/ टेबलेट वितरित कर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागों कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, गन्ना विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आदि द्वारा स्टॉल का अवलोकन एमएलसी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया।