◆ नगर विधायक तथा एसडीएम सदर ने की मध्यस्थता
अयोध्या। सरायरासी में रास्ते को लेकर चल रहे विवाद के शांति पूर्ण हल निकालने को लेकर एसडीएम सदर राजकुमार पाण्डेय तथा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सर्किट हाउस में निषाद समाज और क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में नगर विधायक और एसडीएम सदर ने बिना विवाद के आपसी सुलह समझौते से मामले का हल निकालने की अपील की।
निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ठेकेदार ने बताया कि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और एसडीएम सदर राजकुमार पांडेय के साथ दोनों समाज के संभ्रांत लोगों के बीच बैठक की गई। दोनों पक्षों से आपसी सहमति से मामले का हल निकालने को कहा गया जिसमें दोनों समाज के लोगों ने अपनी सहमति दी है। संतोष निषाद ने कहा कि विवाद किसी भी समस्या का हल नहीं है दोनों ही समाज को एक साथ एक ही जगह रहना है तो आपस में भाईचारे की भावना से रहेंगे किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और एसडीएम सदर द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कानून के दायरे में रहकर उसका पालन किया जाएगा।
सरायरासी में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर निषाद समाज के लोगों ने तहसील प्रसार में धरना प्रदर्शन किया था और क्षत्रिय समाज ने भी इसको लेकर एक पंचायत का आयोजन किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर और नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मध्यस्थता करने का प्रयास किया। बैठक में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एसडीएम सदर राजकुमार पांडे बार के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह, लल्ला सिंह प्रधान, संतोष निषाद, लक्ष्मण निषाद आसाराम निषाद और तमाम क्षत्रिय समाज और निषाद समाज के लोग मौजूद रहे।