Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या योगी सरकार के 8 वर्ष में जनता सरकार द्वारा ठगी और छली...

योगी सरकार के 8 वर्ष में जनता सरकार द्वारा ठगी और छली गई – पवन पाण्डेय

0

अयोध्या। सपा महानगर कार्यालय में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने योगी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर कहा की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 वर्ष में जनता सरकार द्वारा ठगी और छली गई है। उन्होंने कहा आज प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार अपने चरम सीमा पर है। व्यापारी युवा वर्ग किसान सभी इस सरकार से परेशान है। अयोध्या में किसानों की जमीन को जबरदस्ती किसानों से लिया जा रहा है। प्रदेश में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं वह जब चाहे जहां चाहे किसी को भी बेइज्जत और प्रताड़ित कर रहे हैं। प्रदेश की सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई है। अभी अयोध्या की घटना को दो दिन हुआ है सोहावल के एसडीएम ने अपने ही स्टेनो से पैसे की वसूली की बार-बार मांग कर रहा था। मंगलवार के दिन उसने शिवम यादव का जबरदस्ती मुंडन करवा दिया। इससे अवसाद ग्रस्त होकर के वह बच्चा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई उन्होंने कहा आज अयोध्या के विकास के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है । अयोध्या के व्यापारियों को जबरदस्ती दुकान लेकर मुआवजे के नाम पर इनको केवल ठगा गया है आज पूरे प्रदेश में किसान परेशान है नौजवान बेरोजगार होकर के घूम रहा है उसको नौकरी नहीं दी जा रही है। इस सरकार में जो भी परीक्षाएं हो रही है । उसका पेपर पहले से ही लीक कर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा इन 8 सालों में प्रदेश में हत्या बलात्कार अपने पूरे चरम सीमा पर है उन्होंने कहा आने वाले 2027 के चुनाव में यही नौजवान, किसान, बेरोजगार, व्यापारी सभी एकजुट होकर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनाएंगे। जिससे कि प्रदेश में फिर से खुशहाली और तरक्की हो सके।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहां मुख्यमंत्री के आठ वर्षो का कार्यकाल जनता के लिए दुख भरा रहा अपने कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट तक की बातों को नहीं माना और अवैध रूप से लोगों के मकान पर जबरदस्ती बुलडोजर चलाया जिससे संविधान का खुला उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा इस सरकार में अयोध्या के विकास के नाम पर अधिकारी केवल पैसा लूट रहे है। मौके पर महासचिव हामीद जाफर मीसम प्रदेश सचिव राम अचल यादव उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, रियाज अहमद सचिव जगन्नाथ यादव, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव, वीरेंद्र गौतम, अंसार अहमद पूर्व पार्षद राम अजोर यादव अभय द्विवेदी, प्रदीप यादव,आदि लोग मौजूद रहे!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version