जलालपुर अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से ननिहाल में रह रही एक 18 वर्षीय युवती को गांव के ही एक युवक ने बहला-फुसलाकर फरार कर दिया। युवती जाते समय अपने नानी और मौसी के जेवर भी साथ ले गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक समेत छह लोगों के खिलाफ अपहरण, साजिश और धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आजमगढ़ जनपद निवासी एक महिला ने जैतपुर थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बेटी अपने ननिहाल में रह रही थी। उसी गांव के निवासी नंदन कृष्णा पुत्र स्व. राम कुमार, निवासी रामगढ़ नारायणपुर, उससे चोरी-छिपे मोबाइल पर बातचीत करता था।
शिकायत के अनुसार, 2 मई को नंदन कृष्णा ने अपने भाई सुदर्शन, भाभी इंदु, बहन ऊषा और नीलम के सहयोग से युवती को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। युवती अपने साथ नानी और मौसी का पूरा जेवरात भी ले गई। घटना की जानकारी लेने पर जब परिजनों ने आरोपी पक्ष से संपर्क किया तो नंदन के भाई ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि तहरीर के आधार पर नंदन कृष्णा सहित छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।