Sunday, May 18, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजलालपुर तहसील समाधान दिवस में उमड़ा फरियादियों का सैलाब, 122 में 14...

जलालपुर तहसील समाधान दिवस में उमड़ा फरियादियों का सैलाब, 122 में 14 मामलों का मौके पर निस्तारण


जलालपुर अंबेडकर नगर। तहसील जलालपुर के सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने भारी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। कुल 122 शिकायतें अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की गईं, जिनमें से मात्र 14 मामलों का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

समाधान दिवस में अधिकांश शिकायती प्रार्थना पत्र भूमि विवाद, अतिक्रमण और निर्माण कार्यों में अवरोध से संबंधित रहे। दाउदपुर सुल्तानगढ़ निवासी सुमन देवी ने बताया कि उनके मकान के बगल में ग्राम प्रधान द्वारा बनाई गई सरकारी नाली पर विपक्षियों ने चबूतरा बनवा लिया है, जिससे उनका रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दर्जनों बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जैनापुर निवासी रेखा ने समाधान दिवस में दसवीं बार प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि उनके गाटा संख्या 46 पर स्थित घरौदी में टिन शेड लगाने से विपक्षी बलपूर्वक रोक रहे हैं और प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही। ढाका निवासी गायत्री ने शिकायत करते हुए कहा कि वह पुराने कच्चे मकान को गिराकर पक्का मकान बना रही हैं, लेकिन दबंग विपक्षी जबरन निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं। गायत्री ने आरोप लगाया कि यह छठी बार शिकायत कर रही हैं, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। रतना निवासी मालती देवी ने सातवीं बार शिकायती पत्र देकर बताया कि विपक्षियों ने जबरन मेड जोतकर उनकी जमीन का हिस्सा कब्जा लिया है। उन्होंने बार-बार पैमाइश की मांग की, लेकिन लेखपाल द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जैनापुर निवासी सचिन ने भी शिकायत की कि ग्राम प्रधान ने नलकूप विभाग द्वारा बनाई गई नाली को पाटकर रास्ते का निर्माण करा दिया है, जिससे सिंचाई की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने चौथी बार इस संबंध में शिकायत पत्र दिया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, तहसीलदार पद्मेश कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलास्तरीय अधिकारी जहां मौके पर समस्याएं सुनते रहे, वहीं अनेक शिकायतकर्ता प्रशासनिक निष्क्रियता को लेकर नाराज भी दिखे। जनता ने उम्मीद जताई कि समाधान दिवस के माध्यम से उनकी वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments