Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासीएमओ के निरीक्षण में सीएचसी मिल्कीपुर में मिले एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मी...

सीएमओ के निरीक्षण में सीएचसी मिल्कीपुर में मिले एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित

Ayodhya Samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और जनमुखी बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने सीएचसी  मिल्कीपुर सहित मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित 100 सैया एवं 50 सैया अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पर तैनात एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। ड्यूटी से नदारद मिले स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांग लिया है।



मंगलवार को सीएमओ डॉ अजय राजा अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी सहित दवा वितरण एवं परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का उपस्थिति रजिस्टर भी खंगाला जहां आशीष कुमार शुक्ला डार्क रूम सहायक, बलवंत सिंह यादव एक्स रे टेक्नीशियन, वंदना व लालसा स्टॉफ नर्स, जितेन्द्र कुमार व अतुल कुमार सिंह एलटी संविदा, डा शालिनी गुप्ता एलएमओ संविदा, साधना स्टॉफ संविदा, अवधेश कुमार बैम, समरजीत बीपीएम, रोशनी एमसीटीएस और आर पी चतुर्वेदी एच ई ओ अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मियों के प्रति सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्रवाई के आदेश दे दिए। बड़े पैमाने पर अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को लेकर सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को फटकार भी लगाई। सीएमओ ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि यह अवश्य सुनिश्चित करें कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को तत्काल समुचित उपचार मिले।



इसके उपरांत सीएमओ डॉ अजय राजा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा स्थित देवगांव में कई वर्ष पूर्व बनकर तैयार होने के बावजूद भी शुभारंभ की बाट जोह रहे 50 सैया चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भौतिक निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल का संचालन भी अभिलंब शुरू हो जाएगा। अस्पताल के संचालित हो जाने के बाद से क्षेत्रवासी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जरूर मिलेगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments