जलालपुर अम्बेडकर नगर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बुधवार को दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर में किया गया। भियांव व जलालपुर ब्लॉक के 50 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने काफ़ी उत्साह दिखाया। खेल प्रतियोगिता में भियांव ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की शिवांगी का दबदबा रहा। शिवांगी बैलून व सुलेख प्रतियोगिता में अव्वल रही।मेंढक दौड़ में जलालपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटौरा उत्तर के बालक वर्ग में पतंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जलालपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धौरुआ की साक्षी ने चित्र प्रतियोगिता में बाज़ी मारी। मेंढक दौड़ में बालिका वर्ग में भियांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय प्रताप पुर कला की सलोनी प्रथम स्थान पर रही। खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में स्पेशल एजुकेटर अखिलेश कुमार, जगदीश कुमार, रवीन्द्र निषाद तिलक धारी पाल, राजेश कुमार शामिल रहे। खेल प्रतियोगिता में अल्प दृष्टि दोष के बच्चों को चश्मा भी वितरित किया गया। उक्त अवसर पर ब्लॉक शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलकमा, रविन्द्र वर्मा, मोहम्मद अनीस, संजय सिंह,निशात अहमद आदि मौजूद रहे।