@ रामानुज सिंह ‘रामा’
अयोध्या। बाल दिवस के अवसर पर जेबी अकादमी में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में विद्यालय के छात्र अपनी कक्षाओं के क्रम में स्टॉल पर अपने बनाए मॉडल का प्रर्दशन कर रहे थे। मेले में बच्चों के मनोरंजन तथा खान-पान के कई स्टॉल लगे हुए थे। सभी स्टॉलों पर छात्रों ने सभी का खूब आनंद लिया।
मेले की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया। उन्होंने स्टॉलों पर जाकर छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल तथा प्रोजेक्ट को देखा तथा उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि बाल दिवस बच्चों का है, और इस दिवस में बच्चों की अधिक से अधिक सहभागिता हो तथा वह अपने अनुसार अपने बाल दिवस को आयोजित करें। विद्यालय बच्चों के लिए समर्पित है। जिसका उद्देश्य है कि बच्चे अपनी व्यावसायिक व क्रियात्मक क्षमता का प्रदर्शन करें। आज के बाल दिवस मेले में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी प्रदर्शित हुआ कि बच्चों के स्व निर्मित इलेक्ट्रॉनिक खेल, जिनको बच्चों ने अपने घर के कबाड़ को समूह में एकत्रित करके निर्मित किया।