जलालपुर अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरई में तहसीलदार न्यायालय के आदेश के बावजूद अवैध कब्जा हटाने के लिए गई टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने अभद्रता किया तथा अनर्गल आरोप लगाए। उक्त के संबंध में हल्का लेखपाल ने प्राथमिकी अंकित करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। इसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है । उक्त के संबंध में लेखपाल ने शिकायती पत्र में कहा है कि पूर्व में ही तहसीलदार के न्यायालय में अतिक्रमण हटाने हेतु वाद विचाराधीन था जिसमें अवैध अतिक्रमणकारियों राममिलन पुत्र रामदुलार को अवैध कब्जा हटाने हेतु दो बार नोटिस दी गई परंतु उसके द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया। अंत में उप जिलाधिकारी सहित तहसीलदार व कोतवाल जलालपुर ने मौके पर जाकर शांतिपूर्ण ढंग से कब्जा हटाने के लिए समझाया परंतु अवैध अतिक्रमणकारी राममिलन ने महिलाओं को उकसाया और स्वयं ही अपनी छप्पर में आग लगा दिया। तथा पूरी टीम के साथ अभद्रता किया और अनर्गल आरोप लगाए, अंत में पुलिस ने अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया तथा टीम के साथ अभद्रता करने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल घनश्याम वर्मा के शिकायती पत्र पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।