जलालपुर अम्बेडकर नगर। शादी के बाद ससुरालीजनों के साथ मुंबई में रह रही नवविवाहिता को दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने व जान से मारने की कोशिश करने की शिकायत पर कोतवाली जलालपुर पुलिस ने पति जेठ समेत तीन ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के मुस्तफाबाद नगपुर निवासिनी सकीना बानों ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उस की शादी बीते सितंबर माह में मुस्लिम शिया रीति रिवाज से मुख्तार हुसैन पुत्र फरियाद हुसैन निवासी भाई खल्ला मुम्बई के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही जेठ इरशाद ने कम दहेज लाने का ताना दिया। पति मुख्तार व ननद फरजाना ने भी कार और पांच लाख नगद लाने की मांग की।तो पीड़िता ने और दहेज दे पाने में असमर्थता जतायी तो ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। खाना पीना बन्द कर दिया मोबाइल भी छीन लिया।एक दिन पति व जेठ ने गले पर ब्लेड रख कर धमकी दिया कि अगर दहेज न लायी तो गला काट कर समुद्र में फेंक देंगे। पीड़िता ने अपने मायके सूचना दी तो पिता वापस घर लाया। शिकायत पर पुलिस ने पति, जेठ व ननद के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।