अयोध्या। थाना क्षेत्र खंडासा में बीती रात विवाहोत्सव में डीजे पर डांस करने को लेकर हुई मार-पीट एक बाराती की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र खंडासा के ग्राम रामपुर गौहनिया के रहने वाले पन्नेलाल रावत की पुत्री के विवाह के अवसर पर रात्रि में लगभग 12.30 बजे डीजे पर डांस को लेकर के बारात में सम्मिलित दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान हुई मारपीट में गंगा रावत (30) पुत्र स्व0 राम जियावन रावत निवासी ग्राम गड़ौली खंडासा घायल हो गए. परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल अयोध्या ले गए जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एसपी ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर दो नामजद तथा कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपियों बृजेश तथा मनीष को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे।