◆ महापंचायत में शामिल होने अयोध्या पहुंचे थे राकेश टिकैत
◆ टिकैत शहर के गुलाबबाड़ी में आयोजित महापंचायत में शामिल हुए
अयोध्या, 12 नवम्बर। महापंचायत में शामिल होने से पहले भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सबसे पहले रामनगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमतलला का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के गलत फैसलों का विरोध करेंगे और किसान नौजवान और मजदूर के खिलाफ सरकार काम कर रही है। बेलगाम हुई सरकार नहीं मानती संविधान को। कैमरा और कलम पर है बंदूक का पहरा। सरकार के खिलाफ बोलना है देश के खिलाफ बोलना है। जब संसद में आवाज कम हो जाती है तो सड़क पर आवाज उठानी पड़ती है। जिस देश में विपक्ष कमजोर होगा वहां तानाशाह का जन्म होगा। तानाशाहों के जन्म पर क्रांतियां होंगी।
उन्होंने कहा कि अब टाइम आ गया है। अयोध्या में सरकार किसानों की जमीन छिनने का प्रोग्राम कर रही है। वही एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने का कार्य हुआ। अयोध्या के हजारों दुकानदार बेरोजगार है। पिछले 100 वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी कर रहे कार्य और आज दुकान तोड़ी जा रही है। वही कहा 26 नवम्बर को लखनऊ में महापंचायत होंगी। हर स्टेट के राजधानी में किसान यूनियन महापंचायत करेगी। 26 जनवरी को संविधान बचाओ दिवस मनाया जाएगा। तो वही अयोध्या आगमन पर बीजेपी पर साधा निशाना कहा अयोध्या हमारा है घर। रामलला भी थे रघुवंशी हम भी रघुवंशी है। हमारे पूर्वज अयोध्या वासी थे। अयोध्या आने पर ले रखा है क्या बीजेपी ने स्टे। हमारे घरों पर किया कब्जा है। कब्जा छुड़वाना पड़ेगा। गुलाब बाड़ी मैदान में किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत शामिल हुए। किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव राजबीर सिंह जादौन भी राकेश टिकैत के साथ व किसान नेता लोग मौजूद रहे।