Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरहजारों नम आंखों के बीच सज्जदा नशीन को दी गई मिट्टी

हजारों नम आंखों के बीच सज्जदा नशीन को दी गई मिट्टी

बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित मखदूम अशरफ के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सज्जादा नशीन का निधन होने से क्षेत्र के साथ-साथ देश विदेश में रहने वाले उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सज्जादा नशीन एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। गुरुवार को  उनके शव को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा स्थित उनके घर आवास पर लाया गया।जहां के स्थानीय कब्रिस्तान में मुस्लिम रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन की खबर सुनकर  कई नामचीन हस्तियों के साथ स्थानीय लोगों ने  मौके पर पहुंच कर दुख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। दिवंगत सज्जदा नशीन यूपी हज कमेटी के मेंबर भी रह चुके हैं। किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम के वार्षिक उर्स के मुख्य दिवस पर ( 28 मोहर्रम ) सैकड़ों वर्ष पुराना मखदूम साहब का खिरका-ए-मुबारक ( झुब्बानुमा पोशाक ) पहन कर सै. फखरुद्दीन अशरफ सज्जादानशीन के तौर पर विशेष दुआ करते थे। बीते गुरुवार को लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई और उनके पार्थिव शरीर को रात्रि करीब एक बजे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित उनके आवास पर लाया गया। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद विभिन्न देशों व प्रांतों से  भारी संख्या में उनके चाहने वाले लोगों का सैलाब नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में उमड़ने लगा। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सज्जादा नशीन के शव को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित दरगाह के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।उनके अंतिम संस्कार में लाखों की जुटी भीड़ ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। सज्जदा नशीन की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि उनकी अंतिम यात्रा में जुटी भीड़ के कारण अक्सर एक बार पढ़ी जाने वाली जनाजे की नमाज  5 बार पढी की गई। और उन्हें मिट्टी देने के लिए उनके चाहने वाले लोग लाइन में  लगे रहे।


नामचीन  नेताओ और समाजसेवियों ने भी व्यक्ति की शोक संवेदना



सज्जदा नशीन के निधन पर स्थानीय लोगों के साथ राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं ने भी अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख प्रकट किया। सज्जदा नशीन के निधन पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना प्रेषित कर दुख जताया तो वही बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार, पूर्व मंत्री एवं कटेहरी विधायक लालजी वर्मा, विधायक पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, टांडा विधायक पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव, युवा भाजपा नेता एवं समाज सेवी ओमकार गुप्ता, फैजान खान,सैयद फैजान अशरफ उर्फ चांद, मोइनुद्दीन अशरफ, मेराजुद्दीन किछौछवी,पवन मौर्या राजमन भारती सहित देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए जायरीन व उनके चाहने वाले शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया।


सुरक्षा व्यवस्था के भी रहे पुख्ता इंतजाम


नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा स्थित बसखारी आवास पर दिवंगत सजदा नशीन का शव लाये जाने  के बाद से ही उनके चाहने वालों की भीड़ जुटने लगी थी। शुक्रवार को अंतिम संस्कार होने की खबर के चलते काफी संख्या में जायरीन गुरुवार की रात से ही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में जुटने लगे। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी चौकन्ना हो गया और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिये। थानाध्यक्ष बसखारी अश्वनी कुमार मिश्र कई उपनिरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ  सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments