◆ बिना पीड़ितो से मिले प्रतिनिधिमंडल के चले जाने का लगा आरोप
◆ पूर्व मंत्री के नेतृत्व में पहुंचा था सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
जलालपुर, अंबेडकर नगर, 11 नवम्बर। बीते दिवस जलालपुर में हुए विवाद में समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और बिना पीड़ितों से मिले ही वापस चले जाने की पीड़ा पीड़ितों में बनी हुई है। बताते चलें कि बीते रविवार को जलालपुर के जलालपुर अकबरपुर रोड वाजिदपुर में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों द्वारा कालिख पोत दिया गया था जिससे वहां के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया था इन लोगों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे पुलिस जांच में जुटी हुई थी लेकिन प्रदर्शनकारियों द्वारा अकबरपुर जलालपुर रोड को जाम कर पुलिस महिला के साथ मारपीट के साथ पथराव की गई जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भाजना शुरू कर दिया जिसमे कई पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी घायल हो गए इसके बाद से ही नेताओं का दौर पीड़ितों से मिलने का शुरू हो गया। इसी क्रम में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और वही से प्रतिनिधिमंडल बिना पीड़ितों से मिले वापस चला गया । इस प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, राकेश पांडे, त्रिभुवन दत्त, राममूर्ति वर्मा, अभय सिंह, शंखलाल माझी, राम शकल यादव समेत शामिल रहे। इसके अलावा क्षेत्र के अबुल बशर अंसारी, फूलचंद यादव, नदीम अंसारी, पप्पू वर्मा ,आलोक यादव ,पुंडरीक गौतम पृथ्वीपाल यादव, महेंद्र कुमार मौर्य समेत तमाम समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।