अंबेडकर नगर। तिवारीपुर में होने वाले ऐतिहासिक रामलीला मंचन कार्यक्रम की शुरुआत आगामी 130 नवंबर से होगी। रामलीला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा राम लीला का मंचन किया जाएगा । समिति द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां जोरो से की जा रही हैं। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से अयोध्या मार्ग पर लगभग आठ किलोमीटर दूरी पर मुख्य मार्ग से तिवारीपुर गांव सटा हुआ है। गांव में विगत कई वर्षों से रामलीला मंचन का कार्यक्रम अनवर होता चला रहा है। इस वर्ष भी रामलीला का शुभारंभ आगामी रविवार से होगा। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राम लीला का मंचन करने वाले कलाकारों द्वारा मंचन कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि तैयारियां जोरो से की जा रही हैं, आगामी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक मंचन का कार्यक्रम होगा। इस वर्ष ख्याति प्राप्त कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।