अयोध्या । पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनो का लम्बा आपराधिक इतिहास है। इनमें से एक अभियुक्त गुजरात में 72 करोड़ की डकैती में जेल गया था। जहां से पुलिस उसका आपराधिक इतिहास मंगा रही है।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान संदेहास्पद लगने पर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। इनके पास से असलहे बरामद हुए।
जिन्होने अपना नाम अभिषेक वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा नि0 तकपुरा थाना कोतवाली अयोध्या व अंकित वर्मा पुत्र अनिल वर्मा नि0 तकपुरा थाना कोतवाली अयोध्या बताया। इन दोनो अभियुक्तों का लम्बा अपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव चौकी प्रभारी नवीन मंडी थाना, उ0नि0 अमित सिंह प्रभारी चौकी जेल थाना को0नगरहे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना को0नगर, का0 विश्वदीपक तिवारी थाना को0नगर,का0 मंजीत सिंह थाना को0नगर,का0 अभिषेक यादव थाना को0नगर, का0 शिवा यादव थाना को0नगर शामिल रहे।
आपराधिक इतिहास :-
अभिषेक वर्मा
-
मु0अ0सं0 732/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 135/20 धारा 147/323504/506/427 भादवि कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 0020/19 धारा 323/504/506 भादवि कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
-
मु0अ0सं0 781/20 धारा 323/352/504/506/279 भादवि कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 128/21 धारा 307 भादवि कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 135/22 323/325/504/506 भादवि कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
अंकित वर्मा
-
मु0अ0सं0 733/22 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 79/22 धारा 325/323/504/506 थाना कैण्ट जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 89/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 128/21 धारा 307 भादवि कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 132/19 धारा 307/332/353 भादवि कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 153/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियिम कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 185/19 धारा 147/323/504/506/427 भादवि कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
-
मु0अ0सं0 886/16 धारा 392/411 कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।