Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याजनसहभागिता के साथ पौराणिक मंदिरों का सौन्दर्यीकरण करेगा सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट

जनसहभागिता के साथ पौराणिक मंदिरों का सौन्दर्यीकरण करेगा सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट

Ayodhya Samachar

अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने रामनगरी अयोध्या क्षेत्र में आने वाले पौराणिक मंदिरों को सजाने व संवारने हेतु वृहद स्तर पर रणनीति बनायी है। इसके तहत हर माह एक मंदिर का चयन किया जायेगा। जहां जीर्णोधार समेत अन्य वस्तुओं की आवश्यकता है। ट्रस्ट द्वारा यहां धार्मिक गतिविधियां संचालित करके स्थानीय लोगो को मंदिर से जोड़ा जायेंगा। जिससे जनसहभागिता के आधार पर मंदिर को पौराणिक स्वरुप में परिवर्तित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि इस अभियान के तहत सहादतगंज स्थित शिवमंदिर का चयन किया गया है। इसके तहत मंदिर के पुजारी, प्रबंध समिति के सदस्यों तथा यहां रहने वाले निवासियों से मुलाकात की गयी। मंदिर में साप्ताहिक आधार पर सुन्दरकांड का पाठ व भजन संध्या के आयोजन का निर्णय लिया गया। इसके सन्दर्भ में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सभी मोहल्लेवासियों ने हस्ताक्षर करके मुहिम के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। मंदिर के पुजारी राजकुमार मोदनवाल ने बताया कि ट्रस्ट के मुहिम को प्रथम चरण में ही काफी समर्थन मिल रहा है। मंदिर में इन कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक की जायेगी। जिसके बाद सम्पूर्ण कार्यक्रम को अंतिम रुप लिया जायेगा। लाल धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनसहभागिता के माध्यम से मंदिर का सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा। लखनऊ से आने पर रामपथ प्रारम्भ होने के बाद यह पहला पौराणिक इतिहास को अपने भीतर समेटे मंदिर है। इसका विकास होने से यहां पयर्टन की सम्भावनाओं को भी सम्बल मिलेगा। इस अवसर पर हेमन्त सिंह, सुरेश सिंह अधिवक्ता, अभय सिंह गोलू, मोनू सिंह, अभिवनव सिंह, पवन यादव, हिमांशु मोदनवाल, आशू मोदनवाल समेत सहादतगंज के स्थानीय निवासियों की उपस्थिति रही।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments