Friday, November 22, 2024
HomeNewsगर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के लिए दिया था राममंदिर को बम...

गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के लिए दिया था राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

Ayodhya Samachar


  • मोबाइल नम्बर के माध्यम से नेट कालिंग का किया था प्रयोग


  • महाराष्ट्र के रहने वाले पति पत्नी गिरफ्तार


अयोध्या। गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के लिए महाराष्ट्र के एक युवक ने राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। 2 फरवरी को प्रयागराज में कल्पवास कर रहे अयोध्या के मनोज कुमार के फोन पर धमकी आयी थी। जिसकी सूचना उन्होने पुलिस को दी थी। पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना कर रही थी।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या शैलेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि मनोज के कुमार के फोन को सर्विलांस पर लेते हुए काल के श्रोत का पता करने का प्रयास किया गया। जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। नम्बर दिल्ली के बिलाल नामक युवक का निकला। मामले में गहनता से जब विवेचना की गयी तो पता चला कि बिलाल की बहन का एक युवक से सम्बंध है। जिसको लेकर महाराष्ट्र के रहने वाले अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा को गिरफ्तार किया गया। उसने अपनी पत्नी विद्याशंकर धोत्रे उर्फ जार्ड सतन के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया था। पूछताछ में अनिल रामदास ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने गर्लफ्रेन्ड के भाई बिलाल को फंसाने की नियत से उसके मोबाइल नम्बर का इंटरनेट के माध्यम से दुरूपयोग करते हुए रामजन्मभूमि व दिल्ली मेट्रो को उड़ाने की धमकी दी थी। उसके पास से पुलिस को अन्य कई अपत्तिजनक चीजें भी मिली है। जिसको लेकर कई एजेन्सियां जांच कर रही है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments