अम्बेडकर नगर। भारतीय गणतंत्र दिवस भारत के संविधान का उत्सव है और विगत 21वर्षों से भारत के सपूत सै सलाहुद्दीन विदेश की सरजमीं दुबई में भारतीय गणतंत्र दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, मुशायरा भारत महोत्सव आयोजित करते आ रहे हैं यह बहुत गर्व की बात है। दुबई में भारत के राजदूत संजय सुधीर कुमार गत 28 जनवरी 2023 को दुबई में आयोजित भारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन और मुशायरा समारोह में विश्व के कोने कोने से आये कवियों,शायरों और गणमान्य अतिथियों को सम्बोधित कर रहे थे,उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान भारत की आत्मा है और यह भारतीय संविधान का महोत्सव है इसके लिए मैं सै सलाहुद्दीन को साधुवाद और बधाई देते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ और मुझे यकीन है कि यह भारत महोत्सव भविष्य में भी और धूमधाम से मनाया जाता रहेगा।
गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन और मुशायरा समारोह भारतीय महोत्सव के मुख्य व्यवस्थापक सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने बताया कि भारत महोत्सव का आयोजन विगत 28 जनवरी 2023 को शेख राशिद स्टेडियम दुबई में बहुत धूमधाम से राष्ट्रगान जन गण मन के साथ शुरू हुआ। सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने बताया कि भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन और मुशायरा समारोह की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद डा उदय प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन उप्र हिंदी संस्थान और संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के अध्यक्ष नैय्यर जलालपुरी ने किया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया और वरिष्ठ आईएएस मशहूर शायर कवि गीतकार डा हरिओम ,डा मालविका हरिओम,डा कलीम कैशर सहित विश्वभर से आये सभी शायरों रातभर देशभक्ति और आजादी की बेमिसाल शायरी की शमा जलाये रखी । भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन और मुशायरा समारोह के संस्थापक और मुख्य संरक्षक सै सलाहुद्दीन और मुख्य व्यवस्थापक सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने मुख्य अतिथि भारत के राजदूत संजय सुधीर , डा हरिओम सहित समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन और मुशायरा समारोह के संस्थापक सै सलाहुद्दीन ने कहा कि मैं कोई कवि सम्मेलन और मुशायरा समारोह नहीं करता बल्कि भारतीय संविधान के महोत्सव और लालकिले की प्राचीर से दुनिया भर में गौरवगाथा फहराने का साहित्यिक, सांस्कृतिक भारत महोत्सव की रजनी सजाता हूँ और जबतक मेरी सांसें चल रही हैं मैं भारत महोत्सव का आयोजन करता रहूंगा।
भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन और मुशायरा समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद डा उदय प्रताप सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया तथा कहा कि जैसे भागीरथ ने अपने तपस्या से मां गंगा को धरती पर ला दिया वैसे ही अपनी मातृभूमि से हजारों मील दूर सैय्यद सलाहुद्दीन भारतीय संविधान का महोत्सव दुबई में गत 21 वर्षों से आयोजित करते आ रहे हैं जो अपने आपमें बेजोड़ और बेमिसाल है।
भारतीय संविधान महोत्सव में डा उदय प्रताप सिंह ,डा हरिओम,डा कलीम कैसर, डा नुसरत मेंहदी, डा मालविका हरिओम, खुर्शीद हैदर, अल्ताफ जिया, तजदीद कैसर ,उरूसा अर्शी और हनीफ राही ने मंत्रमुग्ध कर देनेवाली रचनायें और कलाम पेश किये।
गीतकार और शायर डा हरिओम ने यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर को अपनी पुस्तक कैलाश मानसरोवर यात्रा भेंट की साथ ही मुख्य संरक्षक सै सलाहुद्दीन, वंदना सुधीर, कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डा कलीम कैसर, हर्षवर्धन अग्रवाल ट्रस्टीशिप हैल्प यू एजूकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट और सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह की स्मारिका जारी कर समस्त गणमान्य आगंतुकों का आभार जताया।