◆ .जिला पंचायत सदस्य समेत तीन लोगो को आयी है गम्भीर चोटें
◆ सभी को किया गया जिला चिकित्सालय रिफर, पुलिस कर रही जांच
अयोध्या, 9 नवम्बर। जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान सिंह के उपर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमलें में जिला पंचायत सदस्य के साथ रहे दो अन्य व्यक्ति भी घायल है। इस दौरान फायरिंग व मारपीट का भी आरोप है। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी ले आया गया जहां से जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में दोनो का इलाज चल रहा है।
सोहावल तहसील के लखोरी गांव में जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान सिंह अपनी बैनामा की जमीन पर बाउंड्री बनवा रहे थे। इसी बीच आरोप है कि गांव के रवि सिंह एक सफारी व चार मोटरसाईकिल से अज्ञात लोगो को लेकर आये तथा फायरिंग करते हुए मारपीट करना प्रारम्भ कर दिया। इसमें जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह पुत्र अंजनी कुमार सिंह निवासी ठेउगा, रोहित सिंह पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी मजनावा, व लखोरी निवासी रणविजय सिंह पुत्र स्व0राम बहादुर सिंह को गहरी चोट चोटे आयी है। रौनाही पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल लेकर आई जहाँ हालत गम्भीर देख डाक्टरो ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।