जलालपुर , अंबेडकर नगर, 9 नवम्बर। पांच दिन पूर्व लेखपाल के ऊपर हुए हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से लेखपाल संघ ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है, और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर कार्यवाही की मांग किया है। जानकारी के अनुसार अकबरपुर तहसील के लेखपाल संघ अध्यक्ष रुपेश यादव पर पांच दिन पूर्व हमला हुआ था,जिसमें रुपेश यादव की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था परंतु अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से जलालपुर तहसील परिसर में लेखपालो ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। लेखपालों का कहना है कि पांच दिन बीत गए लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ,जब तक गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। वहीं जलालपुर तहसील संघ के लेखपाल जयकरन पाल ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम लोग सुबह 10 बजे से लेकर तीन बजे तक धरने पर बैठे रहेंगे और ना तो ऑनलाइन और ना आफ लाइन कोई भी कार्य नहीं करेगे । इस मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार,तहसील जलालपुर संघ उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा, महामंत्री अजय प्रताप, अमित यादव, चित्रसेन सिंह ,राशिद अख्तर, अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार ,सुमित ,घनश्याम, रविकांत ,धर्मेंद्र सिंह ,कन्हैया पांडे ,धर्मेंद्र राणा समेत तमाम लेखपाल मौजूद है।