जलालपुर, अंबेडकर नगर, 9 नवम्बर। खेत के किनारे लगाए गए कटीले तार में बिजली प्रवाहित किए जाने से कई लोग चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटीले तार से बिजली के तार को विच्छेदित करवा दिया। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के शिवपाल गांव का है। जानकारी के अनुसार गांव के देवेंद्र कुमार पुत्र मुनीजर सड़क के किनारे अपने खेत मे फसल की सुरक्षा हेतु कटीला तार लगाए हुए थे, बुधवार सुबह जब कई बच्चे स्कूल जा रहे थे तभी एक बच्चा कटीले तार को छू दिया जिससे उसे जोर का करंट लगा और गिर पड़ा , वही गांव के अरविंद यादव कहीं जा रहे थे तभी तार के बीच से धान की फसल को परख रहे थे उन्हें भी करंट ने जोर का झटका दिया और गिर पड़े, कुछ देर बाद जब उनको होश आया तो उन्होंने पी आर बी को सूचना दी और स्वयं अरविंद इलाज कराने हेतु चले गए। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने मामले को मजाक समझते हुए सिपाही अभय कुमार यादव जैसे कटीले तार को टच किया तो उनको भी करंट ने जोर का झटका दिया और जमीन पर गिर पड़े , गनीमत रही कि कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ, लेकिन मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल से शिकायत की गई। उपजिलाधिकारी ने जैतपुर थाना अध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटीले तार में लगाए गए करंट को अलग करा दिया। जैतपुर थाना अध्यक्ष गुड्डू जोशी ने बताया कि उप जिलाधिकारी की सूचना पर मैंने पुलिस को भेजकर लगे कटीले तार में बिजली को अलग करवा दिया है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।