अयोध्या, 7 नवम्बर। पूर्वांचल के सबसे चर्चित साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव करवाने को लेकर पूर्व और वर्तमान छात्र नेताओं ने एक बैठक की। बैठक में सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पूर्व और वर्तमान छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल साकेत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मुलाकात करेगा और अपनी बातों को उनके सम्मुख प्रस्तुत करेगा।
साकेत महाविद्यालय के वर्तमान अध्यक्ष आभास कृष्ण कान्हा ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से शासन प्रशासन साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव नहीं करवा रहा है और चुनाव ना होने के कारण महाविद्यालय अपनी मनमानी कर रहा है छात्र छात्राओं की समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान भी नहीं हो पा रहा है। जब महाविद्यालय में कर्मचारी संघ और अन्य चुनाव हो सकते है। तो छात्र संघ का चुनाव क्यों नहीं हो सकता। यदि शासन प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन चुनाव नहीं करवाता है तो हम सभी आंदोलन करने के बाध्य होंगे। कार्यक्रम में साकेत के वर्तमान अध्यक्ष आवास कृष्ण कान्हा वर्तमान महामंत्री शशांक पांडे पूर्व अध्यक्ष गौरव सागर पूर्व अध्यक्ष आलोक सिंह पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज खान पूर्व नगर अध्यक्ष आकाश यादव वरिष्ठ छात्र नेता शिवांशु तिवारी छात्र नेता इमरान हाशमी अजय मित्रा आदि लोग मौजूद रहे।