Sunday, May 25, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यातीन दिन से लापता था विवेक, गांव के ही तीन लोगों पर...

तीन दिन से लापता था विवेक, गांव के ही तीन लोगों पर लगा आरोप


सोहावल, अयोध्या गौरा बभनान गांव में तीन दिन से लापता विवेक (उम्र लगभग 9 वर्ष) का शव शनिवार की शाम गांव के पास पानी से भरे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, विवेक पुत्र सोमनाथ तीन दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने हर संभव प्रयास कर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर विवेक की मां ने रौनाही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस भी मामले की जांच कर ही रही थी कि शनिवार शाम ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक बच्चे का शव गांव के किनारे एक गड्ढे में पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी तथा रौनाही थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान विवेक के रूप में हुई।


मां ने लगाया हत्या का आरोप


विवेक की मां ने गांव के ही सुनील, अनिल (पुत्र पलटूराम) और तिलक राम पर आरोप लगाया कि उन्होंने विवेक की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया। इस आरोप के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। जिसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

घटना के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। मासूम विवेक की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments