◆ मृतक के बेटे ने रिश्तेदारों को नामजद करते हुए दिया तहरीर
◆ दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
अयोध्या। थाना तारुन क्षेत्र के पाराखास गांव में ट्यूबवेल पर रात में सोने गये रिटायर्ड कर्मी का सुबह रक्तरंजित शव बरामद हुआ है। मृतक के बेटे ने अपने तीन रिश्तेदारों को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एसपी ग्रामीण बलवंत सिंह ने बताया कि पाराखास गांव के रहने वाले कर्मराज यादव प्रतिदिन की भांति अपने ट्यूबवेल पर सोने के लिए आए थे। सुबह उनका रक्तरंजित शव ट्यूबवेल पर बरामद हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के बेटे दिनेश ने अपने कुछ रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने थाने पर दी गई तहरीर में उनकी भाभी कृष्णावती, दोनो पुत्र अरविंद व दीपक तथा गांव के एक अन्य व्यक्ति रामराज यादव को नामजद किया है। दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शेष दो की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी।