अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफपुर बरवां गांव के निकट एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अशरफपुर बरवां निवासी 67 वर्षीय देवनारायण सोमवार की देर शाम अपने खेत से घर लौट रहे थे जहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही अचेत हो गए।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही कटहरी बाजार के निकट पहुंचने पर देवनारायण ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने की न्याय की मांग
हादसे के बाद परिजनों ने अहिरौली थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपी बाइक सवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।