अयोध्या। संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले सिविल लाइन स्थित मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय प्रांगण में निविदा एवं संविदा कर्मचारियों ने शनिवार को अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। प्रर्दशनकारियों ने बताया कि उन्हें दो माह से वेतन नही मिला है, फेस अटेंडेंस प्रणाली तथा कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में प्रर्दशन किया जा रहा है।
संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि संविदा कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है और उन्हें गलत तरीके से कार्य से हटाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य अभियंता द्वारा आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है। “हमारे अध्यक्ष पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर धमकी दी जा रही है कि धरना बंद करें, वरना एफआईआर कर दी जाएगी,“ जिस कारण अर्द्धनग्न प्रर्दशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी चाहते है कि उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली ने मिल सके जिससे मुख्यमंत्री की बदनामी हो।
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा