जलालपुर अम्बेडकर नगर। महिला चिकित्सालय जलालपुर अब पूरी तरह से वाहन मुक्त हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद अस्पताल परिसर में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी राहत मिली है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के संभावित आगमन को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय सहवाल ने जिले के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इसी क्रम में जब वे नगर के महिला चिकित्सालय पहुंचे, तो उन्होंने परिसर में दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा देखा। यह दृश्य देख सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए तत्काल अस्पताल अधीक्षक और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में परिसर में किसी भी वाहन को खड़ा न होने दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने यह भी पाया कि वाहनों के आवागमन से अस्पताल परिसर की फर्श क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे साफ-सफाई और मरीजों की सुविधा प्रभावित हो रही थी। उनके निर्देशों का तत्काल प्रभाव से पालन किया गया और अब अस्पताल में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि मरीजों की सुविधा और परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अब अस्पताल के भीतर किसी भी बाहरी वाहन को खड़ा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस निर्णय से मरीजों और उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली है, साथ ही अस्पताल का वातावरण भी पहले की अपेक्षा अधिक सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा दिखाई दे रहा है।