मवई, अयोध्या। विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास किया। मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के रामपुर गुदारा में 4 करोड़ 17 लाख 89 हजार की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के एकेडमी एवं बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी रामाकांत राम ने विधायक का बुके देकर स्वागत किया।
विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। इस कॉलेज की स्थापना से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह छात्रावास उन बच्चियों को समर्पित है, जिनमें पढ़ने की ललक तो है पर साधन आदि के अभाव में शिक्षा से दूर रहती हैं। बेटियों पर आगे चलकर दो परिवारों की जिम्मेदारी होती है अतः उनमें शिक्षा होना आवश्यक है।
मां कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ने कहा कि सभी वार्डों में सड़कों का निर्माण, जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण और हर घर नल योजना का कार्य प्रगति पर है। स्वच्छता के दृष्टिगत कूड़ा घर बनवाया गया है कूड़ा गाड़ी चलवाई जा रही है।हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना और अंतिम व्यक्ति तक विकास करना ही प्रमुख लक्ष्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल व संचालन तेज तिवारी ने किया। इस मौके पर सहायक अभियंता अमित कांत पाण्डे, जेई राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा,अखिलेश तिवारी,खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम,प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री संजय सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी, तेज तिवारी, भगवान बक्स पांडे, शमशेर बहादुर विश्वकर्मा, सभासद गीता यादव,राकेश तिवारी, एडवोकेट परमेश्वर, राकेश यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।