Thursday, March 6, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानौ मार्च को अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे लव के...

नौ मार्च को अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे लव के वंशज


@ बिपिन सिंह


पूरा बाजार, अयोध्या। दशरथ समाधि स्थल के परिसर में सूर्यवंश क्षत्रिय समाज की महापंचायत में 22 जनवरी 2024 को सर्वसम्मति से एक निर्णय लिया गया था कि आज से एक वर्ष बाद रामलला के विग्रह के प्राण – प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ व 144 वर्ष में पड़ने वाले प्रयागराज के महा कुम्भ के उपरांत ही हम राम वंशज श्री राम लला के प्रतिमा के समक्ष वैदिक पूजन – अर्चन कर दर्शन प्राप्त करेंगे।

दादा गुरु प्रसाद सिंह सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के मुखिया

सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के मुखिया दादा गुरु प्रसाद सिंह ने बताया कि वे प्रभु श्री राम चन्द्र के ज्येष्ठ पुत्र लव के 52 वीं पीढ़ी के राणा चन्द्र सिंह के चार पुत्रों देवा, माधव, धार और मुरार में से ज्येष्ठ पुत्र देवा से मड़ना पट्टी, माधव से पूरा बाजार पट्टी , धार से राजेपुर पट्टी तथा मुरार से सनेथू पट्टी बनी है। चारों पट्टियों के कुल चौदह कोसीय परिधि में पड़ने वाले 115 गांव सूर्यवंशी राजा राम चन्द्र के ज्येष्ठ पुत्र राजा लव के वंशज हैं। उन्होंने बताया कि महा पंचायत में दिए गए वचन के मुताबिक कि जब पूरे देश – दुनिया के साधू ,संत -महंत श्रद्धालु एवं राम भक्त दर्शन लाभ प्राप्त कर लेंगें ,तभी जा कर हम राम वंशज् प्रभु राम लला के दर्शन करेंगे। लम्बे इंतजार के बाद अब 9 मार्च को अयोध्या के नव निर्मित मंदिर के गर्भगृह में 5 वर्ष के बाल स्वरुप राम लला के दर्शन होने का सौभाग्य राम वंशजों को प्राप्त होने जा रहा है।
सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के जिला मीडिया प्रभारी बिपिन सिंह ने बताया कि वैदिक विद्वानों के शोध के बाद 9 मार्च फाल्गुन शुक्ल दशमी दिन रविवार का समय साढ़े दस बजे सुबह वंशजों के रामलला दर्शन का मुहूर्त बना है जो बहुत ही शुभ माना गया है । उन्होंने बताया कि राम वंशजों के दर्शन की अनुमति जिला प्रशासन ने प्रदान कर दी है । इस बावत अध्यक्ष की अनुमति से एक क्षत्रिय प्रतिनिधि मण्डल जिला प्रशासन से मिला था। दर्शन की सूचना उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं 115 गाँवों में रह रहे सूर्यवंश क्षत्रियों को दे दी गई है।
सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के राम लला के दर्शन कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि हजारों- हजारों की संख्यां में रामवंशजों का एक दल केशरिया ध्वज एवं केशरिया पगड़ी में नया घाट के लता मंगेशकर पार्क पर 9 मार्च को इक्ट्ठा होगा ,जो गगनभेदी नारों के साथ राम लला के समक्ष नतमस्तक हो दर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि दीपेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह व अमित सिंह जन संपर्क के लिए 115 गाँवों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments