◆ 100 शैय्या संयुक्त अस्पताल कुमारगंज में तैनात चिकित्सक पर लगाया था निजी क्लीनिक से मरीजों से वसूली का अरोपी
◆ 21 फरवरी के अंक में अयोध्या समाचार ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित
अयोध्या। कुमारगंज चिकित्सालय में कार्यरत सरकारी डाक्टर अरविंद मौर्या पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पुष्पेन्द्र कुमार ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी को तीन दिन में जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया।
भाजपा नेता रजनीश सिंह ने डा अरविन्द मौर्या पर प्राईवेट पै्रक्टिस करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। जिसे अयोध्या समाचार ने 21 फरवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब मामले में कार्यवाही के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा. आशुतोष श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है। डा. राम मणि शुक्ला तथा डा वेद प्रकाश त्रिपाठी को कमेटी में सदस्य बनाया गया है। जिन्हे तीन दिन में आख्या देने के लिए सीएमओ ने निर्देशित किया है।
क्या है मामला
भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया गया है कि डॉ. अरविंद मौर्या सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजी जीवन क्लीनिक जाने के लिए बाध्य करते है। उनका आरोप है कि डॉ मौर्या अस्पताल में मरीजों की जांच करवाते हैं, लेकिन शुल्क निजी क्लीनिक पर लिया जाता है। उनकी पत्नी सुरभि मौर्या भी अस्पताल के आवासीय परिसर में निजी मरीजों की जांच करती हैं। उनका आरोप है कि चिकित्सक के भाई अरुण कुमार मौर्या अस्पताल गेट के सामने मेडिकल स्टोर चला रहे हैं, जहां मरीजों को दवा लेने के लिए बाध्य किया जाता है।