अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के इनायत नगर थाना अंतर्गत दसौली गांव में विद्युत विभाग को बिजली चोरी की मिली सूचना के आधार पर अवर अभियंता और उपनिरीक्षक अमर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के दसौली गांव पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की गई। जिसमें तरौली गांव निवासी मशरुर खान और दानिश खान द्वारा घरेलू विद्युत कनेक्शन पर लगे मीटर की इनकमिंग सर्विस केबल पर कट लगा कर अन्य विद्युत केबल जोड़ कर उपभोग करते पाए गए अवर अभियंता मिल्कीपुर वीरेंद्र कुमार द्वारा थाना कोतवाली इनायत नगर में रविवार देर शाम को तहरीर देते हुए दानिश खान और मसरूर खान निवासी तरौली थाना इनायत नगर के विरुद्ध विद्युत अधिनियम- 2003 भारतीय न्याय संहिता की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि अवर अभियंता मिल्कीपुर वीरेंद्र कुमार की तहरीर पर तरौली गांव निवासी दो लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है शेष आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही।