मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं ने रोड़ नही तो वोट नही का बैनर लगाकर मतदान का बहिष्कार किया है। मतदाताओं का कहना है कि आजादी से लेकर अब तक ग्रामसभा के कई मजरों जिनकी आबादी लगभग पांच हजार है जिसको जोड़ने वाला एक मात्र रास्ता बद से बदतर स्थिति में है।इसे बनवाने को लेकर गांव के लोग वर्षों से प्रयासरत है। सभी राजनीतिक दलों के नेताओ से बनवाने की गुहार लगाई लेकिन उन्हें अब तक सफलता नही मिली। थक हारकर ग्रामीणों ने चुनावी माहौल में इस मुद्दे को रोड नही तो वोट नही का फंडा अपनाते हुए बैनर लगाया है। अब देखना यह है कि ग्रामीणों का यह फंडा कितना कारगर साबित होता है। राजनीतिक दलों के नेताओ के साथ प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट होता है या फिर चुनाव आयोग के शत प्रतिशत मतदान के प्रचार की मुहिम दम तोड़ती है। हालांकि रोड नही तो वोट नही का यह बैनर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।