◆ तीसरी तिमाही में बैंक की प्रगति रिर्पोट किया जारी
◆ यूको बैंक का तीसरी तिमाही में वित्तीय प्रदर्शन परिचालन लाभ बढ़ कर हुआ 1586 करोड़
अयोध्या। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अश्वनी कुमार ने बैंक के तिमाही प्रदर्शन की प्रगति रिर्पोट बताई। उन्होंने बताया कि परिचालन दक्षता में सुधार और ग्राहक केंद्रित पहलों के साथ बैंक ने सतत विकास को सुनिश्चित किया है।
यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सी.ई.ओ. अश्वनी कुमार ने तृतीय तिमाही में बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम की। जिसका प्रसारण यूको बैंक के प्रधान कार्यालय कोलकाता से किया गया। यूको बैंक के समस्त अंचल कार्यालयों ने भाग लिया। अंचल कार्यालय अयोध्या भी अंचल प्रमुख मिलन दुबे एवं समस्त स्टाफ सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता से जुड़ा।
अश्वनी कुमार ने बताया कि तृतीय तिमाही में बैंक का कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 12.28 प्रतिशत बढ़कर 488911 करोड़ हो गया । सकल ऋण वर्ष-दर-वर्ष 16.44 प्रतिशत बढ़कर 208655 करोड़ तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 9.36 प्रतिशत बढ़कर 280256 करोड़ हो गया द्य
उन्होंने बताया कि तिमाही में बैंक का वर्ष-दर-वर्ष शुद्ध लाभ 27.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ दिसंबर 2023 के 503 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 में 639 करोड़ रुपये हो गया, परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष 41.73 प्रतिशत बढ़कर 1586 करोड रुपये हो गया। नेट एनपीए 35 बीपीएस घट कर 0.63 प्रतिशत रह गया । खुदरा, कृषि और एम.एस.एम.ई. क्षेत्रों में अग्रिम बैंक का रैम सेगमेंट वर्ष-दर-वर्ष 22.01 प्रतिशत से बढ़कर 11,4350 करोड़ हो गया। खुदरा अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 31.01 प्रतिशत की वृद्धि, एम.एस.एम.ई. अग्रिमों में वर्ष- दर-वर्ष 12.75 प्रतिशत की वृद्धि तथा कृषि अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 20.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई । होम लोन और वाहन लोन पोर्टफोलियोने वर्ष-दर-वर्ष क्रमशः19.35 प्रतिशत और 51.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।