अयोध्या। शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट ने नव निर्वाचित बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बार के अतिथि हाल में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को माला, शहीदों की तस्वीर लगा स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर बेहतर कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गई। ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने बताया कि अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग है। समाजिक विकास के अधिवक्ताओं की बड़ी भूमिका होती है और ये जो नई कमेटी है इनकी और बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डा. नीरज सिंहा नीर एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता समाज समाज के सरोकारों के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है और समाज व न्याय की कड़ी में मुख्य भूमिका निभाता है। शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज समाज में सबसे ज्यादा जरूरत अधिवक्ताओं की है।जरूरत समाज को नई दिशा देने की,सबको बधाई है। इस दौरान ट्रस्ट के पूजा श्रीवास्तव,अजय बाबा,अखिलेश सिंह,महावीर पाल,अखंड प्रताप पांडे,नबाब अली,कप्तान सिंह सहित अविधवक्ता गण मौजूद रहे।