जलालपुर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र जलालपुर के ग्राम भस्मा निवासिनी विधवा सुमित्रा देवी व उसके विकलांग पुत्र को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट प्राण घातक हमला किया । और जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। विधवा ने अपनी फरियाद पुलिस अधीक्षक से भी किया लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर उसने न्यायालय की शरण लिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दिया है। दिए गए शिकायती पत्र में विधवा ने कहा है कि विगत 23 मई 2024 को गांव के सचिन कुमार ,अवनीश कुमार, अजय कुमार तथा दो अज्ञात लोगआए और गाली गलौज करने लगे मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए मैं अपने विकलांग पुत्र नन्हेंलाल को लेकर घर में भाग गई तो विपक्षी घर में घुसकर लाठी डंडों से मार पीट और प्राण घातक हमला किया हल्ला गुहार पर लोगों के आने तथा 112 पुलिस के पहुंचे पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए विधवा ने घटना की सूचना पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने ना तो प्रार्थना की अंकित किया और ना ही कोई कार्यवाही किया। निराश होकर विधवा द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई अंत में निराश होकर उसने न्यायालय की शरण लिया तब श्रीमान मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।