जलालपुर अंबेडकर नगर। नवभारतीय किसान संगठन के महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष मालती देवी के नेतृत्व मे उसरहा गांव मे विभिन्न मांगों को लेकर धरना देते हुए उप जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा गया। तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि क्षेत्र में खाद, जिंक, कीटनाशक दवाई नकली बेची जा रही है, नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सड़क काफी क्षतिग्रस्त है और गड्ढा युक्त है जिसे अभिलंब दुरुस्त कराया जाए, तहसील क्षेत्र के प्रत्येक कोटेदारों द्वारा घटतौली की जा रही है जिससे कार्ड धारक परेशान है, ग्राम सभा बसिया में हरिजन बस्ती राम तीरथ के घर से प्रदीप मास्टर के घर तक नाली काफी क्षतिग्रस्त होने से लगा खजंजा गड्ढा युक्त होने से आने-जाने में काफी समस्याएं हो रही है इसे तत्काल नाली एवं डमरू ईट लगवा कर समस्या का समाधान कराया जाए, तहसील के उपभोक्ताओं का बिजली का मीटर रीडिंग अधिक आने से किसानों का बिल अदा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मीटर की जांच कर कर गंभीर समस्या का समाधान कराया जय आदि समेत मांगे रही। इस बैठक में जिला अध्यक्ष चालाकु पाल, उपाध्यक्ष मकरध्वज सिंह, संतोष दुबे, देवेंद्र यादव, राजपती देवी, शांति देवी, आदि मौजूद रहे।