◆ दूषित जल के शोधन के लिए नगर निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है एसटीपी प्लांट
अयोध्या। काशीराम कालोनी अयोध्या के सामने संचालित एसटीपी प्लांट का नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। फीकल स्लज सेप्टिक मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत लाइन स्टेबलाइजिंग यूनिट के विषयक भूमि चिन्हित किये जाने की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसटीपी प्लांट के प्रवेश द्वार के बायीं ओर भूमि को चिन्हित कर उक्त भूमि पर लाइन स्टेबलाइजिंग यूनिट स्थापित किये जाने कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा एसटीपी प्लांट पर को-ट्रीटमेन्ट प्लान्ट भी संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सीवरज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि निगम सीमान्तर्गत दूषित जल के शोधन हेतु एसटीपी प्लांट संचालित है जहां पर दूषित जल के शोधन की कार्यवाही की जाती है। जिसका संचालन तोशिबा के द्वारा किया जा रहा है।