Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

0
2
ayodhya samachar

जलालपुर अंबेडकर नगर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। दिन में दो पालियों में आयोजित की गई इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से आई पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा सुचितापुर ढंग से परीक्षा कराने के उद्देश्य के साथ पूरे जनपद में गतिशील रहकर परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखी गई।

इस संबंध में सीबीएसई के जिला कोऑर्डिनेटर अखिलेश शुक्ला ने बताया कि इस परीक्षा हेतु पूरे जनपद में कुल 18 केंद्र बनाए गए थे जिसमें प्रथम पाली में 9114 तथा द्वितीय पाली में 8016 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षार्थियों की डिजिटल पहचान को सत्यापित करने के लिए सीबीएसई के निर्देशन में टेक्निकल टीम द्वारा सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापित कर ही उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। जूनियर स्तर की परीक्षा में प्राइमरी स्तर की अपेक्षा ज्यादा परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि द्वितीय पाली में आयोजित की गई प्राथमिक स्तर की परीक्षा जूनियर स्तर से ज्यादा कठिन रही।

 जलालपुर कस्बे में स्थित रेडिएंट एकेडमी तथा सेंट जेवियर स्कूल परीक्षा का केंद्र बनाए गए थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु परीक्षा केंद्रो पर पुलिस बल मुस्तैद रहा।  परीक्षा से छूटने के उपरांत परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस बल देर शाम तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त करवाने में जुटा रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here